खास माता-पिता, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए...
क्या आपका बच्चा स्कूल या कॉलेज में पढ़ता है ? क्या आप अपने बच्चे की शिक्षा एवं भविष्य को लेकर तनावग्रस्त
हैं ?
क्या विद्यार्थी अपनी शिक्षा एवं भविष्य के कारण तनावग्रस्त
हैं ? क्या शिक्षक वर्तमान शिक्षा पद्धति से असंतुष्ट
हैं ?
अगर हाँ,
तो जाने वास्तविक शिक्षा का अर्थ और
रोकें शिक्षा के बोझ से बोझिल बच्चों द्वारा
किये जा रहे आत्महत्या का अनर्थ,
क्योंकि आधुनिक शिक्षा तनावग्रस्त बोझिल जीवन देती है !
आज की विफल शिक्षा बच्चों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही
है !
शिक्षा का वास्तविक अर्थ जानने हेतु ओजस्वी युवा अभियान के अंतर्गत Save Students Life Project चलाया जा रहा है जिसमें विविध स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर सेमिनार का आयोजन किया जाता है
। इस सेमिनार में माता-पिता, अभिभावक,
शिक्षक एवं विद्यार्थी शिक्षा से संबंधित कई समस्याओं का निराकरण पा
सकते हैं एवं बच्चों का वास्तविक भविष्य निर्माण करने में सहायक हो सकते हैं ।
अगर आप अपने बच्चों को डिप्रेशन, मानसिक
तनाव एवं आत्महत्या से बचाना चाहते हैं तो आप भी अपने क्षेत्र में सेमिनार का आयोजन
कर सकते हैं या करवा सकते हैं । अगर विद्यार्थी किसी भी प्रकार के मानसिक अवसाद का
शिकार होते हैं तो वे भी खुले दिल से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं ।
Save Students Life Project के अंतर्गत माता-पिता,
अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यार्थी के मार्गदर्शन
एवं विद्यार्थियों को आत्महत्या से बचाने तथा उनका मानसिक, शारीरिक,
बौद्धिक तथा सामाजिक विकास करने हेतु एक पुस्तिका प्रकाशित की गई है
जिसका नाम है ‘वर्तमान शिक्षा में शीघ्र परिवर्तन की आवश्यकता’
।
पुस्तिका के कुछ अंश इस प्रकार हैं :- § सिर्फ स्कूली शिक्षा ही जीवन के अर्थ नहीं समझाती,
§ शिक्षा जीवन नहीं जीवन का एक हिस्सा है, § आत्महत्याएँ क्यों हो रहीं हैं ?, § क्या कम पढ़े लोग जिंदगी में विफल होते हैं
?, § बिना पढ़े बिजनेस मास्टर बन सकते हैं ?, § शिक्षा व्यवस्था पर विचार,
§ क्या हो शिक्षा का लक्ष्य ?, § शिक्षा का मतलब किताबें रटवाना नहीं है, § सच्चे आचार्य की पहचान क्या ?, § ज्ञानस्वरूप आत्मा हो... तुम !, § वर्तमान शिक्षा के दुष्परिणाम, § शिक्षक एक कुम्हार भी है, § तनाव को समझे बिना काबू नहीं पा सकते, § गुरु-शिष्य परंपरा, § श्रेष्ठ शिक्षक । यह पुस्तक सभी के लिए अवश्य ही लाभदायी सिद्ध होगी ।
यह पुस्तिका - Amazon, Flipcart, Infibeam,
Notion Press इन बुक स्टोर्स पर उपलब्ध है । इसके
अलावा आप फोन द्वारा संपर्क करके भी इसे प्राप्त कर सकते हैं । स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर सेमिनार का आयोजन करने-करवाने, सभी प्रकार का मार्गदर्शन प्राप्त करने एवं पुस्तिका
प्राप्त करने हेतु अवश्य संपर्क करें :-
ओजस्वी युवा अभियान
‘Save Students Life’ - Project
शालिग्राम-1, बंगला नं.5, मोटेरा, अहमदाबाद - 380005
गुजरात, भारत, फोन : 9033861741
Email - ojaswi.yuwa@gmail.com
0 comments:
Post a Comment